उदयपुर। के. जी. गट्टानी फाउण्डेशन द्वारा आगामी 1 मई से ओरियंटल पैलेस में आयोजित की जाने वाली गोवत्स राधाकृष्ण महाराज की सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हेतु कृष्णधाम के निर्माण के तहत अब पाण्डाल आकार लेने लगा है। फाउण्डेशन की श्रद्धा गट्टानी ने बताया कि 37 हजार वर्गफीट में बनने वाले उक्त पाण्डाल में करीब 6 हजार से अधिक श्रद्धालु बैठ सकेंगे।
पाण्डाल में श्रद्धालुओं को गर्मी से बचाने के लिये 50 पंखे व कूलर लगाये जा रहे है। उन्होनें बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिये विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। पाण्डाल को बनाने के लिये 100 कारीगरों की टीम लगी हुई है।
के. जी. गट्टानी ने बताया कि दत्त शरणानंद महाराज की प्रेरणा से राधाकृष्ण महाराज द्वारा उक्त कथा का आयोजन सांचोर जिले में श्री गोधाम महातीर्थ आनन्दवन पथमेड़ा द्वारा संचालित की जा रही गोशाला के सहायतार्थ किया जा रहा है। गोशाला में करीब डेढ़ लाख गायें है जिन पर प्रतिदिन लगभग 30 लाख रूपए का व्यय होता है। कथा का शहर में विभिन्न स्थानों पर जोर-शोर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
श्री गोधाम महातीर्थ आनन्दवन पथमेड़ा का परिचय : गो ऋषि स्वामी दत्त शरणानंद महाराज ने नौ वर्ष तक अज्ञातवास में रहकर साधना करने के पश्चात 1989 से 1992 तक लगातार ऋषिकेश स्थित गीता भवन आते रहे, जहां संत शिरोमणि रामसुखदास महाराज का निरन्तर सान्निध्य प्राप्त हुआ और उन्हीं की प्रेरणा से 1993 में आनन्दवन परिसर स्थल पर चातुर्मास करने का निर्णय लिया। चातुर्मास् के दौरान कत्ल के ले जायी रही आठ गायों को कसाईयेां से मुक्त कराया गया और इन्हीं आठ गायों से गोशाला का कार्य प्रारम्भ हुआ। वर्तमान में इसी गौशाला में करीब एक लाख से अधिक गोवंश की सेवा सुश्रुषा की जा रही है।