उदयपुर। श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, उदयपुर एवं महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान, उज्जेन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय वेद सम्मेलन का वृहद आयोजन गुलाब बाग स्थित नवलखा महल के माता लीलावन्ती वैदिक संस्कृति सभागार में शुरू हुआ।
कार्यकारी अध्यक्ष अशोक आर्य ने बताया कि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 300 वैदिक विद्वान वेद के विभिन्न विषयों पर गंभीर विचार प्रस्तुत करेंगे । महान् विप्र वेदपाठी विद्वान जिन्होंने चारों वेदों एवं उनकी शाखाओं का परम्परा में कण्ठस्थ किया हैं, अपने विभिन्न प्रकार के वेद पाठ एवं गानों से उदयपुर नगरी पवित्र करेंगे। इस अवसर पर वेदों के प्रकाण्ड विद्वान आचार्य वेदप्रकाश श्रोत्रिय ने अतिथियों को संबोधित किया इस अवसर पर न्यास की प्रवक्ता सरोज आर्य ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक आर्य ने आयोजन में आने वाले प्रकाण्ड विद्वानों का परिचयात्मक स्वरूप प्रस्तुत किया।