उदयपुर। शहर के चित्रकूटनगर में इन दिनों चोरों का आतंक है। शनिवार रात को चार चोरों ने सडक़ किनारे लगे टेलीफोन पोल को उखाडऩे की कोशिश की। चोर दिनदहाड़े बेधडक़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की सक्रिय नहीं होने से चोरों की बढ़ती गतिविधियों से क्षेत्रवासी भयभीत हैं।
पुलिस की उदासीनता के चलते चित्रकूट नगर में चोरों और समाजकंटकों की गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है। यहां चल रहे निर्माण कार्यों में प्रयुक्त सामग्री दिन दहाड़े चोरी हो रही है। पुलिस की सुरक्षा नहीं मिलने से भयभीत लोग सामान चुराते चोरों को कुछ कह पाने की हिम्महत नहीं जुटा पाते। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे चार चोरों ने चित्रकूटनगर स्थित 132 केवी जीएसएस पावर हाउस के पिछवाड़े स्थित पत्रकार कॉलोनी में सडक़ किनारे लगे तीन टेलीफोन पोल को उखाडऩे की कोशिश की। सूचना देने के लिए थानाधिकारी को मोबाइल किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं सुना। तब पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। इसके करीब दस मिनिट बाद सुखेर थाने से सूचना देने वाले को फोन आया और चोरों पर नजर रखने को कहा। करीब पंद्रह मिनट बाद पुलिस पहुंची जब तक चोर आसपास घरों में हलचल देख वहां से भाग छूटे। वहां आए पुलिस अधिकारी व चालक कांस्टेबल को घटना के बारे में बताते हुए चोरों द्वारा अंधेरे में हिलाए गए पोल बताना चाहा लेकिन वे जीप से नीचे नहीं उतरे। उन्हें चोरों की गतिविधियों व आतंक के बारे में अवगत कराते हुए रात्रि में गश्त बढ़ाने का आग्रह किया तो वे भयभीत परिवार को ढांढस बंधाने के बजाय अपनी गश्त गिनाते हुए कहा कि तुम सभी घर में सोए रहते हो। पुलिसकर्मी भयभीत परिवार को कानून का ज्ञान देकर लौट गए। पुलिसकर्मियों के व्यवहार को देख महिला व बच्चे डर गए। उल्लेखनीय है कि इस कॉलोनी में पूर्व में भी एक मकान के दो बार ताले टूट चुके हैं।
अंधेरे में डूबी सडक़
नगर विकास प्रन्यास की उदासीनता के चलते चित्रकूटनगर में राजकीय विद्यालय रामनगर से लेकर भू-जल विभाग कार्यालय तक रोड लाइट बंद पड़ी है। पूर्व में अनेक बार शिकायतें करने व लिखित में आग्रह करने के बाद भी प्रन्यास अधिकारियों द्वारा न तो विद्युत लाइनों में करंट चालू किया न ही बंद पड़ी रोड लाइटें चालू की गई। अंधेरे का फायदा उठाते हुए समाजकंटक यहां आपराधिक वारदातें करते हैं। इससे क्षेत्रवासी भयभीत है।