उदयपुर। शहर विधायक गुलाबचंद कटारिया की 2 मई से संभाग में निकलने वाली लोक जागरण यात्रा फिलहाल 5 मई तक स्थीगित कर दी गई है। 5 मई को जयपुर में कोर कमेटी की बैठक में यात्रा के रूट व नई तिथियों पर विचार किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि कटारिया विरोधी गुट किरण माहेश्व्री, पूर्व विधायक रणधीरसिंह भीण्डर, बांसवाड़ा सांसद धनसिंह रावत आदि ने हाईकमान को शिकायत की थी। इसके बाद हाईकमान के बुलावे पर शनिवार को कटारिया अपनी टीम के साथ नई दिल्ली गए थे।
सूत्रों के अनुसार वहां रविवार दोपहर में कोर कमेटी की बैठक होनी थी लेकिन फिर उदयपुर से जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट एवं महामंत्री मोतीलाल डांगी को भी बुलाया गया। सोमवार सुबह हुई बैठक में कटारिया ने अपनी यात्रा का संपूर्ण विवरण गडकरी को बताया। पार्टी सूत्रों के अनुसार योजना देखकर गडकरी बहुत खुश हुए। उन्होंने यात्रा निकालने पर सहमति जताई लेकिन पार्टी के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारियों, वर्तमान एवं पूर्व विधायकों सहित सभी को साथ में लेकर चलने के भी निर्देश दिए। बताया गया कि गडकरी ने उन्हें व्याक्तिश: सभी को यात्रा में निमंत्रण देने की सलाह देते हुए 5 मई तक यात्रा स्थगित करने को कहा। 5 मई को जयपुर में कोर कमेटी की बैठक बुलाने की बात कहते हुए वहां से यात्रा की नई तिथियां, नया रूट आदि बनाने और उसके बाद यात्रा निकालने के निर्देश दिए।
स्थगित या निरस्त
उधर विरोधी गुट इस बात के मायने यह निकाल रहा है कि कटारिया की यात्रा को निरस्त कर दी गई है। 5 मई को जब जयपुर में कोर कमेटी की बैठक होगी तब क्या वहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, ओम प्रकाश माथुर जैसे कद्दावर नेताओं से क्या कटारिया अपनी बात मनवा पाएंगे? इसके बाद क्या कटारिया यात्रा निकाल पाएंगे? कटारिया के लिए उनकी यात्रा स्थगित करना भी उनके लिए झटका साबित हुआ है, क्योंयकि इससे पूर्व कटारिया कह चुके थे कि चाहे 10 आदमी से भी निकालेंगे लेकिन यात्रा तो हर हाल में 2 मई से ही निकलेगी? 5 मई को क्या होता है, यह तो समय ही बताएगा लेकिन कटारिया के लिए फिलहाल यह एक जोर का झटका धीरे से.. साबित हुआ ही है।