ब्रह्माकुमारीज के अमृत महोत्सव का उद्घाटन 2 को
डूंगरपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी डूंगरपुर पहुंची। वे 2 मई को शाम 5:30 बजे ब्रह्माकुमारीज डूंगरपुर सेवा केन्द्र के तत्वाधान में आयोजित अमृत महोत्सव का उद्घाटन करेंगी। दादीजी के स्वागत के लिए डूंगरपुर सेवा केन्द्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी बिछीवाडा मोड़ पर पहुंची।
डूंगरपुर शहर में विभिन्न संस्थाओ तथा प्रतिष्ठानो द्वारा दादी का भव्य स्वागत किया गया। सिन्टेक्स चौराहे पर सिन्टेक्स ग्रुप की ओर से प्रबंध निदेशक आर.बी. सिंह द्वारा, नवाडेरा में जय अम्बे नवयुवक मण्डल की ओर से स्वागत किया तथा सभी ने दादीजी को गुलदस्ते भेंट किए। तहसील चौराहे पर डूंगरपुर नगर पालिका अध्याक्ष सुशीला भील ने स्वागत किया। इसके बाद सर्राफा बाजार में गणेशलाल श्रीमाल, पुलिस लाईन के पास प्रवीण शाह, डूंगरपुर रेडीमेड होजरी एसासिएशन की ओर से दिलीप नागदा, पंवार परिवार की ओर से नानूलाल पंवार, रोटरी क्लब की ओर से डॉ हर्षवर्धन सिंह, लायन्स क्लब की ओर डी.के.खेडा तथा भारत विकास परिषद की ओर से गुलाब शर्मा ने स्वागत किया।