उदयपुर। विश्व मजदूर दिवस के अवसर पर उदयपुर के मोहता पार्क में श्रम संगठनों की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से कामगारों के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान 15 श्रमिक नेताओं का फैडऱेशन के द्वारा सम्मान किया गया तथा कामगारों की समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने के लिए प्रधानमंत्री, खान मंत्री व वित्त मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
बैठक को सम्बोधित करते हुए फैडऱेशन अध्यक्ष के. के. शर्मा ने बताया की फैडऱेशन गाँधीवादी सिद्धान्तों पर चलते हुए शान्तिमय तरिके से संघर्ष कर रहा हैं, जिसमें कुछ अधिकार प्राप्त हैं व कुछ अधिकारों के लिए फैडऱेशन ने जोधपुर, उदयपुर न्यायालय, श्रम विभाग व केन्द्रिय श्रम विभाग में वाद दायर कर रखा है, जो न्यायालय में आज तक विचाराधीन हैं।
बैठक के पश्चात फैडऱेशन ने अतिरिक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बैठक में राजस्थन प्रदेश काँग्रेस कमेटी के सचिव गोपाल शर्मा, हरिश आर्य, आर. एस. एम. एम. के अध्यक्ष थावरलाल वारी, पूर्व संयोजक व वर्तमान पार्षद मो. अयूब खां सहित फैडऱेशन के अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।