उदयपुर। मोहनलाल सुखाडिया से सम्ब द्ध कालेजों के प्राचार्यों की दो दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को कामर्स कालेज में शुरु हुई। पहले दिन चित्तौीडगढ, प्रतापगढ, बांसवाडा और डूंगरपुर जिलों के कालेज प्राचार्यों से चर्चा की गई। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो आई वी त्रिवेदी ने किया। उन्होंचने व्यौक्तिगत तौर पर कई प्राचार्यों से बातचीत की तथा कालेजों के संचालन से जुडी बातों की जानकारी ली।
कालेज डवलपमेन्टस कांउसिल के अध्येक्ष प्रो करुणेश सक्सेकना, रजिस्ट्रा र डा एलएन मन्त्री व कामर्स कालेज डीन प्रो डीएस चुंडावत और डिप्टीस रजिस्ट्रा र डा डीएस चौहान ने सभी प्राचार्यों के साथ यूजीसी और राज्यप सरकार से जुडे मसलों पर चर्चा की तथा मान्य्ता को लेकर आ रही दिक्कजतों पर बात की। जो कालेज मान्य ता से जुडी शर्तों और नियमों को पूरा नही कर रहे थे उन्हेंो तत्काोल इसे सुधारने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कालेज के संसाधनों, शैक्षिक स्थितियों, फेकल्टी आदि मुद्दों पर भी कालेज प्राचार्यों से फीड बेक लिया गया तथा जरुर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। कालेजों से जुडी विभिन्न अनियमितताओं के मुद्दों पर भी चर्चा हुई तथा इन्हें ठीक करने के लिए सख्तीव से निर्देश दिए गए। सुविवि से सम्बचद्ध कालेजों की संख्यां 205 है और इसमें से 78 के प्राचार्यों के साथ एक कार्यशाला पूर्व में आयोजित की जा चुकी है। शेष बचे 128 कालेजों के प्राचार्यों की इस कार्यशाला के पहले दिन 53 कालेजों के प्राचार्यों से व्य2क्तिगत तौर पर बातचीत की गई तथा उनका पक्ष सुना गया।