उदयपुर। एशियन पावरलिफ्टिंग स्पर्धा का रंगारंग उदघाटन होटल इंदर रेजीडेंसी के कोहिनूर हॉल में हुआ। उदघाटन राज्य के खेलमंत्री मांगीलाल गरासिया ने किया। गरासिया ने आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए पावरलिफ्टिंग फैडरेशन का आभार जताया और कहा कि एशिया स्तर की प्रतियोगिता उदयपुर में होना यहां के लोगों के लिए गौरव की बात है। अध्यक्षता एशियर पावर लिफ्टिंग फैडरेशन के अध्याक्ष सुसूमो योशीदा ने की। विशिष्टि अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता थीं।
एसोसिएशन के सचिव विनोद साहू ने बताया कि समारोह में दिल्ली के द जिम के बॉडी बिल्डर्स ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्यल प्रस्तु त कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। इससे पूर्व सागरमल जैन ग्रुप ने राजस्थांनी भवई नृत्य, चरी, डांडिया सहित कई कार्यक्रम प्रस्तुसत कर विदेशी मेहमानों की वाहवाही लूटी। डांडिया प्रस्तुतति के दौरान ईराक, जापान व ताईवान के खिलाड़ी मंच पर चढ़कर उनके साथ नाचे। आयोजन समिति के चेयरमैन लालसिंह झाला ने धन्य वाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह आयोजन उदयपुर में खेलों के लिए मील का पत्थेर साबित होगा। इस अवसर पर भारतीय पावरलिफ्टिंग फैडरेशन के अध्यएक्ष राजेश तिवारी, महासचिव सुब्रतो दत्ताज सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।
समारोह के बाद आयोजित मुकाबलों में महिला वर्ग 43 किलो भारवर्ग में भारत की एम. एस. अय्यपा ने सब जूनियर वर्ग में 187.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता वहीं जूनियर वर्ग में भारत की के. बी. सुमित्रा ने 237.5 किलो वजन उठाकर स्वपर्ण पदक जीता। 47 किलो भार वर्ग में सब जूनियर वर्ग में भारत की दीपा ने 200 किलो वजन उठाकर स्वजर्ण तथा सीनियर वर्ग में 47 किलो भार वर्ग में तुर्कीमिनिस्तान की सारा गुल ने 300 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता।