उदयपुर। मोदी इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलॉजी, दादाबाड़ी कोटा में कार्यरत एन. के. जोशी को जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वंविद्यालय, उदयपुर के कम्प्यूटर साईंस एवं आई. टी. संकाय की पीएचडी प्रदान की।
उन्होंने इन्टीग्रेटेड सॉफ्टवेयर टेस्टींग एप्रोच फोर ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड साफ्टवेयर सिस्टम विषय पर जनार्दन राय नागर विश्वदविद्यालय, उदयपुर के कम्प्यूटर साइंस के डीन प्रो. एस. एस. सारंग देवोत के निर्देशन में अपना शोध पूर्ण किया।