एशियर पावरलिफ्टिंग चैम्पियनशिप, समीर को मिला कांस्य, शुक्रवार को भूपेन्द्र व्यास दिखाएंगे जलवा
उदयपुर। एशियन पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के दूसरे दिन महिलाओं के 52 किलो भार वर्ग में ताईवान की चु यी जु ने कुल 440 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। इसी भार वर्ग में फिलिपींस की कोयका अनिता ने 410 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता, अनिता ने मास्टर-2 का अपना पिछला विश्व कीर्तिमान 377.5 किलो का रिकॉर्ड तोडक़र नया विश्वट मास्टर-2 का कीर्तिमान बनाया।
तुर्किमिस्तान की गुलझायिवा ने 307.5 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। 52 किलो भार जूनियर वर्ग में ताईवान की हुंग-ही-चुन ने 335 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक जीता। भारत की अमीता ने 292.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। 52 किलो सब जूनियर वर्ग में उजबेकिस्तान की एलमीरा ने 325 किलो तथा यहीं की एलयोना ने 290 किलो वजन उठाकर क्रमश: स्वएर्ण व रजत पदक जीते।
57 किलो भार वर्ग में सीनियर में कजाकिस्तासन की खान एक्सी निया ने 427.5 किलो वजन उठाकर स्व र्ण पदक जीता। भारत की सुगंधि ने 347.5 किलो वजन उठाकर रजत पदक जीता। इस भार वर्ग के जूनियर में फिलीपींस की बिटिना ने 385 किलो वजन उठाकर स्वकर्ण व भारत की उमा पटेल ने 377.5 किलो वजन उठाकर रजत व उजबेकिस्ताजन की सिरोची डिनोवा ने 375 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीता। इसी के सब जूनियर वर्ग में चिबोत्रीवा यूनिया ने 220 किलो वजन उठाकर स्वयर्ण पदक जीता।
महिलाओं के बाद पुरुषों के 66 किलो भार वर्ग में सीनियर में गत वर्ष स्ट्रांिगमैन ऑफ एशिया के विजेता ताईवान के हसी तुशुं तींग ने 785 किलो वजन उठाकर नया एशियाई रिकार्ड कायम किया और स्वेर्ण पदक जीता। इण्डोभनेशिया के फिलीनस सिपुरा ने 640 किलो वजन उठाकर रजत व भारत के समीर खान ने 602.5 किलो वजन उठाकर कांसय पदक जीता।
इस भार वर्ग के जूनियर वर्ग में भारत के रोनाल्डक वर्गीस ने 592.5 किलो वजन उठाकर स्वलर्ण, ओमान के अल जकवानी ने 577.5 किलो उठाकर रजत व तुर्कीमिनिस्ताकन के ओगय व्या चिसेल्वे ने 570 किलो वजन उठाकर कांस्य पदक जीते।
आयोजन समिति के संयुक्त सचिव विनोद साहू ने बताया कि शुक्रवार को महिलाओं के 63 तथा 72 किलो भार वर्ग और पुरुषों के 74 किलो भार वर्ग के मुकाबले होंगे। 74 किलो भार वर्ग में उदयपुर के अंतरराष्ट्रीचय खिलाड़ी भूपेन्द्रा व्या स अपना प्रदर्शन करेंगे।