थम्ब इम्प्रेशन के साथ होगी वीडियोग्राफी
डेढ लाख से ज्या्दा परीक्षार्थी होंगे शामिल
उदयपुर। सुखाडिया विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को आयोजित होने जा रही राज्यस्तरीय बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। परीक्षा व्यवस्था को पुख्ता और पारदर्शी बनाने के लिए हर विद्याथी के हस्ताक्षर के साथ ही थम्ब इम्प्रेशन भी लिया जाएगा और वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
बीएसटीसी प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो के वेनुगोपालन ने बताया कि इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में कुल 425 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इसमे कुल 1 लाख 51 हजार 412 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हर जिले में एक प्रभारी आब्जर्वर बनाया गया है। इसके साथ ही सौ से अधिक आब्जर्वर्स के दल उदयपुर से रवाना हो चुके है जो अलग अलग केन्द्रों पर निगरीनी रखेंगे। पूरी परीक्षा व्य वस्था में 600 से अधिक कर्मचारी तैनात किए गए है। उडनदस्तोंि का गठन भी कर दिया गया है। संवेदनशील चिन्हित किए गए परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्तय पुलिस व्यवस्था की जाएगी।
सुविवि के कुलपति प्रो इन्द्रवर्द्धन त्रिवेदी ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को अब तक अपने रोल नम्बर या केन्द्र की सूचना नहीं मिली है तो वे तत्काल हेल्पलाइन पर सम्पर्क करें या विवि की वेबसाइट पर जाकर अपने जिले के आब्जर्वर का नाम देख कर उनसे सम्पर्क करें।