उदयपुर। सनराईज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से बारहवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए उमरड़ा में 6 मई रविवार को राजस्थान प्री-इंजीनियरिंग टेस्ट के लिए उमरड़ा स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रस्तावित मॉक टेस्ट के लिए शनिवार तक 350 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। ग्रुप की प्रशासनिक अधिकारी डॉ. स्वीटी नारंग ने बताया कि इसे देखते हुए ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन भी किया जा सकेगा।
ग्रुप के चेयरमैन हरीश राजानी ने बताया कि विद्यार्थियों को उमरड़ा जाने के लिए ग्रुप की ओर से निशुल्क बस सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। सनराईज के हिरणमगरी सेक्टर 5 स्थित मुख्य कार्यालय से रविवार सुबह ठीक 9.15 बजे गाड़ी उमरड़ा जाएगी। गत वर्ष भी ऐसे मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था जिसका बच्चों को काफी लाभ मिला। मॉक टेस्ट का उद्देश्य 17 मई को होने वाली आरपीईटी-2012 की परीक्षाओं की तैयारी कराना है ताकि विद्यार्थी आरपीईटी में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।