उदयपुर। श्री श्याम भक्त मित्र मण्ड़ल ट्रस्ट द्वारा शनिवार को उदयपुर के फतह स्कूल प्रांगण में खाटूश्यामजी के नवें जागरण महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रांगण में श्याम बाबा का विशाल दरबार तैयार किया गया जिसे मन मोहक झाँकियों से सजाया गया। इन्द्रधनुषीय आभा बिखेरते दरबार की सजावट में हीरे-मोती सी चमक थी। दोनों तरफ झांकियों और मोर महल के बीच खाटू श्याम बाबा बिराजे थे।
जागरण में हजारों भक्त श्याम रंग में रंगे नजर आए। शाम को जब श्याम भजनों का दौर शुरू हुआ तों भक्त भजनों की अंतरंग गहराईयों में खुद को श्याम सागर में डूबा महसूस करते कभी हाथ उठाकर बाबा के जयकारे लगा रहे थे तो कभी थिरक रहे थे। जागरण में अहमदाबाद के नंद किशोर शर्मा नंदू भैया ने हनुमान भजन अंजनी के लाला हमने अरज लगाई…, दरबार तेरा सजाया गया है, भक्तों को दर पे बुलाया है…, कीर्तन की है रात बाबा आज थ्हाने आणो है…, सज धज र बैठो सांवरियो, यो बैठो-बैठो मुस्कावे है… और सखी देख श्याम शृंगार हुई रे मैं दीवानी… जैसे भजनों की प्रस्तुतियां दीं। संजय पारीक जयपुर, हरि महेंद्रपाल सिंह रोमी खलीलाबाद (यूपी), प्रदीप गुप्ता पुष्प दिल्ली ने भी प्रस्तुतियां दीं। अखंड ज्योत जागरण की शुरुआत अखंड ज्योत प्रज्ज्वलन से हुई। पथमेड़ा गोशाला के स्वामी दत्तशरणानंद महाराज, कथावाचक राधाकृष्ण महाराज, खाटूधाम के मोहनदास महाराज ने ज्योत प्रज्व लित की। इस दौरान अस्थल आश्रम के महंत रास बिहारी शरण शास्त्री भी मौजूद थे।