उदयपुर। पेट्रोल पम्प व गैस एजेंसियों के बंद रहने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि हड़ताल की सूचना दो दिन पहले मिलने से रविवार को भी पेट्रोल पम्पों पर भीड़ रही। कई लोगों ने रविवार को ही अपने-अपने वाहन टैंक फुल करवा लिए लेकिन कई सोमवार को वाहन खींचते भी देखे गए।
उधर पेट्रोल पम्पों पर बिलकुल ताले लगे रहे। उल्लेरखनीय है कि पेट्रोल पम्पए व गैस एजेंसियों ने लाइसेंस फीस वृद्धि के विरोध में यह हड़ताल की थी। बताया गया कि पहले लाइसेंस फीस एक हजार रुपए थी जो बढ़ाकर पचास हजार रुपए कर दी गई।