उदयपुर। तुम्हा रे उधर लाइटें कैसे बंद हैं, हमारे इधर तो आ रही है। व्यापारी सुबह उठते ही सीधे समाचार-पत्रों में बिजली बंद की सूचना पढ़ते हैं कि कहीं आज उनके क्षेत्र में तो बिजली बंद नहीं है। गत कुछ दिनों से आए दिन अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से आए दिन बिजली बंद की जा रही है। कभी घोषित तो कभी अघोषित रूप से गर्मी में शहरवासियों को पिलना पड़ रहा है।
धानमंडी, कालाजी गोराजी आदि क्षेत्र में मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जहां गर्मी के मारे कूलर भी जवाब दे गए थे वहां बारिश ने लाज रख ली और बिजली बंद होने के अहसास को कम कर दिया लेकिन इसका प्रभाव अब बुधवार को पडे़गा। कोढ़ में खाज की स्थिति का सामना अब शहरवासियों को करना पडे़गा।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (जलदाय) नगर उपखण्डे (तृतीय) संजय श्रीवास्तमव ने बताया कि विद्युत निगम ने बिना पूर्व सूचना सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद कर दी। इस कारण बुधवार को कालाजी, गोराजी, नाईयों की तलाई, ब्रह्मपुरी, खेरादीवाडा, फूटा दरवाजा, मुखर्जी चौक, भूपालवाडी, भटनागरों का मोहल्ला आदि क्षेत्रों में जल वितरण देरी से, कम दबाव पर तथा कम मात्रा में होगा।