उदयपुर। बिन मौसम बरसात की कहावत इन दिनों उदयपुर में निरंतर चरितार्थ हो रही है। ज्येष्ठ मास में पड़ने वाली गर्मी को लोग अब भूलकर बारिश का आनंद ले रहे हैं। सुबह आसमान में काले बादल छा गए। दोपहर बाद बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ देर बूंदाबांदी रुकी लेकिन वापस थोड़ी देर बाद बारिश जमकर हुई। जो जहां था, वहीं रुकना पड़ा। वहीं कुछ तो भीगते-भीगते ही गंतव्यर पर पहुंचे। गत रात्रि और सुबह की गर्मी से राहत पाकर शहरवासी खुश भी हुए।
फिर शाम करीब 6.30 बजे बाद शहर में बादल घिर आए और जमकर बारिश हुई। शहर के शक्तिनगर, सेक्टर 14, मल्लातलाई, पोलो ग्राउंड आदि क्षेत्रों में भी बारिश की जानकारी मिली है। हालांकि मन में यह चिंता जरूर है कि कहीं मानसून बिगड़ न जाए। मानसून के समय बारिश न होने की आशंका को लेकर चिंतित हैं वहीं खेतों में किसानों के चेहरे पर जरूर चिंता के बादल छा गए हैं। कटाई का दौर पूरा हो चुका है लेकिन काटा हुआ सूंखला (चारा) अभी खेतों में ही पड़ा है। बारिश के कारण नई बुवाई भी नहीं हो पा रही है।