उदयपुर। सिमी संगठन पर प्रतिबंध के संबंध में अनलॉफुल एक्टीविटीज (प्रिवेंशन) एक्ट 1967 के तहत केन्द्र सरकार द्वारा गठित ट्रिब्यूनल द्वारा उदयपुर में जनसुनवाई 13 एवं 14 मई को की जायेगी। ट्रीब्यूनल के माननीय न्यायाधीश वी.के.शाली सुनवाई करेंगे।
इस मौके पर सरकार की ओर से एडीशनल सोलीसीटर जनरल ए. एस. चान्दीओक भी मौजूद रहेंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान ने बताया कि ट्रिब्यूनल द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई की पूर्व तैयारियों के संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अण्डर सेक्रेटरी एम. पी. सिंह एवं इन्वेस्टीगेटर मनोजकुमार सिंह 9 मई को उदयपुर आयेंगे। कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो अपना पक्ष रखना चाहे, वे दो प्रतियों में एविडेंस के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।