उदयपुर। सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूतल के बच्चों ने बुधवार को मातृ दिवस मनाया। पहली से नवीं कक्षा के बच्चों ने मां के प्रति अपने प्या र, स्नेह और सम्मान को विभिन्नि गतिविधियों के माध्यम से दर्शाया। स्कूल के सत्र के अंतिम दिन बच्चों ने कार्ड मेकिंग, फोटो फ्रेम मेकिंग, पत्र लेखन और कविताएं लिखकर मां के प्रति अपने जज्बात बताए।
अध्यापिका नीलम शर्मा ने बताया कि बच्चों ने गतिविधियों से मां ही बच्चे की सबसे सच्ची दोस्त, उसकी मार्गदर्शक और एक पथ प्रदर्शक होने का संदेश दिया। वे अपने बच्चों का हाथ कुछ देर के लिए पकड़े लेकिन उनके दिल में बच्चों की जगह हमेशा रहती है। सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल की प्राचार्य कीर्ति माकन ने विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा कर प्रमाण पत्र वितरित किए।