उदयपुर। उदयपुरवासी अब रेस्तरां में भी फिक्स थाली की दरों में अंतरराष्ट्रीय स्तर के लजीज खाने का बुफे के रूप में आनंद ले सकेंगे। यह सुविधा इनोवेटिंग हॉस्पिटेलिटी गुड़गांव के उदयपुर में प्रथम रेस्टो रेंट उदयपुरी प्योर वेजीटेरियन किचन ने उपलब्ध कराई है।
ग्रुप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विमल धर ने बताया कि उदयपुर में सफलतापूर्वक एक वर्ष पूरा करने के उपलक्ष्य में मात्र 175 रुपए में अनलिमिटेड लंच बुफे के रूप में उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही किचन की ओर से सदस्यों के लिए विशेष प्रिविलेज कार्ड धारक सदस्यों को भी 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस लंच के पैकेज में सूप, डेजर्ट, सलाद, पापड़ सहित करीब 20-22 तरह के आइटम शामिल हैं। उदयपुर विशेष के लिए जैन खाने का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
उन्होंने बताया कि उदयपुर में अब दूसरा आउटलेट हरिदासजी की मगरी स्थित जयसिंहगढ़ पैलेस में जुलाई से शुरू किया जाएगा। यहां नॉन-वेज, लाउंज बार, लॉजिंग-बोर्डिंग की एक स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके बाद चित्तौमड़गढ़, भीलवाड़ा, अहमदाबाद में भी रेस्तंरां खोलने की योजना है। बुकिंग के लिए यहां 0294-2411267 पर संपर्क किया जा सकता है।