अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज का purple leap से करार
उदयपुर। अरावली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टडीज (AITS) ने अपने छात्रों को सीधे उद्योगों से जोड़ने के लिए अब विश्व की मानी हुई संस्था purple leap के साथ करार किया है जो विद्यार्थियों को सीधे उद्योगों से जोडे़ रखेगा।
पत्रकारों से बातचीत में संस्था सचिव एन. एल. खेतान ने बताया कि सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए AITS शैक्षिक सत्र 2012-13 से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में M.Tech. (थर्मल इंजीनियिरंग) एवं MCA के नए पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। सभी पाठ्यक्रम एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त तथा संस्थान राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी RTU से सम्बद्ध है। महाविद्यालय में सभी विषयों के योग्य एवं अनुभवी शिक्षक व आधुनिक प्रयोगशालाओं के साथ आधुनिक सुविधाओं के तहत केम्पस में 100 MBPS लाईन का वाई-फाई सिस्टम है। लगभग 100 छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा केफेटेरिया, स्पोटर्ट्स, एरिना, जिम्नेजियम, सेमिनार हॉल, ऑपन एयर ऑडिटेरियम तथा टी.वी. रूम सहित परिसर में 24 घण्टे सिक्योरिटी, पॉवर बेकअप व बस सुविधा उपलब्ध है। महाविद्यालय में 10 हजार वर्गफीट के विशाल क्षेत्र में 20 हजार पाठ्य पुस्तकों की लाइब्रेरी है व तकनीकी दुनिया से जुड़े रहने के लिए डेलनेट की ऑनलाइन सुविधा भी है।
अच्छे रोजगार के लिए डिग्री ही काफी नहीं है :
इस वर्ष महाविद्यालय के प्रयासों से लगभग 125 विद्यार्थियों का विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनीयों में अच्छे सालाना पेकेज पर चयन हुआ है। इस प्रयास के दौरान यह महसूस किया कि केवल आर.टी.यू. सेलेबस ही विद्यालयों को इण्डस्ट्री के लायक बनाने के लिए काफी नहीं है। इस सोच से महाविद्यालय के मेनेजमेन्ट ने pearson educomp की joint venture कंपनी purple leap के साथ करार किया है। इसके तहत विद्यार्थियों को सेमेस्टर के दौरान ही प्रथम वर्ष से अन्तिम वर्ष तक इण्डस्ट्री से सीधा जोडऩे का प्रयास करेगा।
Purple leap क्या है ?
संस्था के वित्त सचिव अमित अग्रवाल के अनुसार purple leap 2007 में स्थापित की गई थी। इसमें pearson विश्व की सबसे बड़ी शिक्षा क्षेत्र की कम्पनी है जो कि ट्रेनिंग मेटेरियल व लर्निंग टेक्नोलॉजी में अग्रणी है व educomp उस तकनीक को सक्षम रूप से प्रदान करने में विशेषज्ञ है। purple leap अभी देश में 150 से अधिक महाविद्यालय में कार्यरत है एवं 30 हजार विद्यार्थियों को ट्रेनिंग दे रहा है।
छात्र जुड़ेगा सीधे इण्डस्ट्रीज से :
कार्यक्रम के दोरान पार्टनरशिप के तहत VSAT कनेक्टीविटी के डिजीटल क्लासरूम में 24X7 पॉर्टल वेब 2.0 द्वारा अध्ययन कराया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम के लिए सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सहित Microsoft IT (MSIT), Oracle WDP, SAP Academ, Siemens PLM, Robotic Lab, Networking Lab, Telecom & Wireless Lab तथा Embedded Systems Lab प्रयोगशालाएँ तैयार की जाएगी।
Industry Ready विद्यार्थी तैयार करने के लिए अग्रणी उद्योगों से Guest Lecture, Case Study, Internship ओर Project कराए जाएंगे। इन सबसे 4 साल में छात्र अरावली से डिग्री के अलावा अच्छा रोजगार लेकर निकलेगा। उसके पास डिग्री के अलावा आज की Industry की जरूरत के हिसाब से सीधा Industry से ज्ञान प्राप्त होगा।