उदयपुर। भारत सरकार के डाक विभाग की ओर से आज स्वतंत्रता सेनानी व प्रसिद्ध पत्रकार कर्पूरचंद कुलिश (कोठारी-जैन) पर 5 रुपए का स्मारक डाक टिकिट जारी किया गया, जिसका लोकार्पण गुरु पुष्कर मार्ग स्थित श्री तारक गुरु जैन ग्रन्थालय में श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि के सान्निध्य में किया गया।
जैन समाज में हर्ष की लहर है। कुलिश राजस्थान के प्रसिद्ध समाचार समूह राजस्थान पत्रिका के संस्थापक हैं। इस अवसर पर श्रमण संघीय सलाहकार दिनेश मुनि ने कहा कि उनकी सबसे बडी देन यह है कि उन्होंने जैन संस्कृति के साथ वैदिक संस्कृति का समन्वय कर मौलिक साहित्य की रचना की। वे कवि, लेखक, पत्रकार एवं प्रसिद्ध विचारक थे। 60 वर्ष की आयु में अपना सम्पूर्ण जीवन अध्यात्मिकता को समर्पित कर कई उल्लेखनीय कार्य संपादित किए।
लोकार्पण पर डॉ. द्वीपेन्द्र मुनि, डॉ. पुष्पेन्द्र मुनि, श्वेताम्बर महासभा मंत्री कुलदीप नाहर, अध्यक्ष तेजसिंह बोल्या, प्रवक्ता रवि देरासरिया, सदस्य ललित कच्छारा इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डाक विभाग द्वारा राजस्थान की जैन विभूतियों पर जिनमें दानवीर भामाशाह डॉ. लक्ष्मीमल सिंघवी, हरकचन्द नाहटा, वैज्ञानिक डॉ. डी.एस. कोठारी के अलावा जैनसंत मिश्रीमल, जयमल, आचार्य भिश्रु व साध्वी उमरावकुंवर अर्चना पर पर भी डाक टिकिट जारी हो चुके हैं।
जैन समाज गर्व महसूस करता है।