उदयपुर। शहर की होटल शेरटन में 4 दिवसीय ग्लोबल एजुकेशन फेयर 2012 के तीसरे दिन उदयपुर में जोरदार आगाज़ हुआ। फेयर का आयोजन आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन की ओर से किया गया। संस्थान के निदेशक यतीन्द्र कुमावत ने बताया कि इस एजुकेशन फेयर के पहले दिन 13 मई को करीब 500 छात्र-छात्राओं ने जयपुर में तथा लगभग 150-200 छात्र-छात्राओं ने अजमेर में, 250-300 छात्र-छात्राओं ने उदयपुर में तथा 16 मई को जोधपुर में 250 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।
फेयर में करीब 20-25 विश्व विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा जयपुर व आस पास के छात्र-छात्राओं को U.K., U.S., Autralia, Singapure, Newzaland, Dubai, Canada, Switzerland आदि कई देशों में Admission संबंधी जानकारी, वहां होने वाले खर्च, वीजा प्रक्रिया, तथा मेनेजमेन्ट के डिग्री व डिप्लोमा कार्यों के बारे में जानकारी दी।
संस्थान की निर्देशिका हर्षा कुमावत ने बताया कि आलोक इंटरनेशन एजुकेशन की तरफ से यह फेयर 13 मई को जयपुर में आयोजित किया गया तथा 14 मई को अजमेर 15 मई को तथा 16 मई को जोधपुर में आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य राजस्थान के युवा छात्र-छात्राओं को विदेश में होने वाली शिक्षा तथा अन्य प्रक्रियाओं से अवगत करवाना है। सहीं मार्गदर्शन से छात्र छात्राओं को न केवल सही कॉलेज चुनने में सफलता मिलती है बल्कि उनके समय तथा पैसों का अपव्यय भी रूकता है।
आलोक इंटरनेशनल एजुकेशन गत 8 वर्षों से इस गतिविधि से जुडे है तथा लगभग 400 से अधिक विद्यार्थियों को दुनिया के विभिन्न देशों में भेज चुके है तथा काफी सफल छात्र आज विदेशों में तथा कुछ देश में अच्छी जगहों पर कार्यरत हैं।