उदयपुर। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी हंसराज कसाणा द्वारा गठित टीम ने आज शहर के विभिन्न इलाको में छापा मार कर 52 किलों अवैध पॉलीथीन जब्त की हैं।
राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी यशपाल मीणा ने बताया कि क्षेत्रीय अधिकारी हंसराज कसाणा द्वारा गठित टीम ने आज शहर के देबारी, प्रतापनगर, सुन्दरवास एवं सूरजपोल इलाकों के विभिन्न 32 प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही करते हुए 52 किलो अवैध पॉलीथिन जब्त की। उन्होंने बताया कि गठित टीम में उनके साथ कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता बलवीरसिंह मीणा एवं अन्य कर्मचारी भी थे।