उदयपुर। उदयपुर जिला परिषद व कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर लगी एसबीबीजे की एटीएम आज विभाग के कर्मचारी की लापरवाही से करीब डेढ़ घण्टे तक खुली पड़ी रही। बताया गया कि इसमें नोटों की गड्डियां खुली दिखती रहीं।
जानकारी के अनुसार आज सुबह प्रात: 10 बजे कलक्ट्रेट चौकी एएसआई माधवलाल व सीआईडी के असलम खान ने बाहर लगी ए.टी.एम. मशीन खुली होने की खबर सम्बन्धित बैंक अधिकारी एवं एटीएम इन्चार्ज राजेश शर्मा को दी। सूचना पाने पर अधिकारी व इन्चार्ज ने मौके पर पहुंचकर विभाग के एक व्यक्ति को बुलाकर मशीन को बंद करवाया।
ए.टी.एम. के इन्चार्ज राजेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार से मशीन खुले रह जाने की लापरवाही एटीएम के ही किसी कर्मचारी की रही होगी, सुबह जब कर्मचारी एटीएम मशीन में स्लीप बदलनें के लिए आया होगा तो लापरवाही पूर्वक मशीन को बंद करना भूल गया होगा। जानकारी मिली कि जो कर्मचारी स्लिप वाला कागज मशीन में रखने आया, जल्दाबाजी में वह मशीन ठीक से बंद करना भूल गया।