राज्यस्तरीय आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में ओजस शुक्ला का धमाका
उदयपुर। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के अन्तर्गत राज्य स्तरीय ओपन अण्डर-7,11,17 बालक-बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता का आगाज श्रमजीवी महाविद्यालय में हुआ। आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि प्रतियोगिताओं में राज्य के जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़, अजमेर, व मेजबान उदयपुर सहित जिलों के 72 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है जिनमें 15 अन्तर्राष्ट्रीय फीडे रेटेड खिलाड़ी भाग ले रहे है।
प्रथम चक्र में उदयपुर के ओजस शुक्ला ने जोधपुर के फीडे रेटेड खिलाड़ी रिषभ सक्सेना को हराकर प्रतियोगिता का पहला उलटफेर किया।
आयोजन प्रमुख डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार पंजाबी, डीन कला संकाय, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, सहायक आचार्य, श्रमजीवी महाविद्यालय व विशिष्ट अतिथि जोधपुर के शतरंज राष्ट्रीय निर्णायक मो. आरिफ थे। निर्णायक रिषी सालवी व विक्रम आमेटा के अनुसार दो चक्र पश्चात् परिणाम इस प्रकार रहे—
अण्डर-11 वर्ग में जयपुर के अनिकेत जैन, कार्तिक सौरीक, आहन मल्हौत्रा, उदयपुर की अक्षिता जैन, वंदन लोढ़ा, भव्य पंड्या (2 अंक), देवांश चेचाणी, ध्रुव दंक, प्रभव माहेश्वरी, अनिरूद्ध जैन, आदित्य भारद्वाज, पल्लव चौधरी, दिव्यांशु बाबेल, जोधपुर के रोहन सिंघवी, जयपुर के यशोवर्धन कर्णावट (1 अंक) के साथ बढ़त बनाए हुए है। वही अण्डर-17 वर्ग में उदयपुर के यश पुरोहित, हर्षित शर्मा, योगेश हिंगड़, मुदित बाबेल, युगांश शुक्ला, उज्जवल सोनी (2 अंक) मोनिका साहू, शुभानी कपूर, निखिल यादव, चयन दुरेजा (1.5 अंक) भव्य शर्मा, स्मृद्धि मेहरा, स्वयं भार्गव, जोधपुर के अनिरूद्ध शर्मा, रिषभ सक्सेना (1 अंक) के साथ बढ़त बनाए हुए है। प्रतियोगिता का अगला चक्र प्रात: 8 बजे खेला जायेगा। अण्डर-7 बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले कल सुबह 9 बजे से शुरू होंगे।