वरीयता प्राप्त शातिरों को बढ़त, राज्य स्तरीय आयु वर्ग शतरंज प्रतियोगिता
उदयपुर। चेस इन लेकसिटी की मेजबानी में ऑल राजपूताना शतरंज संघ के अन्तर्गत राज्यस्तरीय अण्डर-7, 11, 17 बालक—बालिका वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में शनिवार को हुए मुकाबले में हर्ष जैन ने फीडे रेटेड खिलाड़ी अर्पिता जैन व धवलराज कुमावत ने निखिल यादव को हराकर प्रतियोगिता में सबको चौकाया।
आयोजन सचिव व प्रशिक्षक विकास साहू ने बताया कि अन्य परिणामों में वरियता प्राप्त शातिरों की बढ़त अपने-अपने वर्गो में इस प्रकार है—
अण्डर-7 वर्ग में उदयपुर के राहुल शर्मा, जयपुर के ऋषभ दत्ता 2.5 अंक, धु्रव कालानी, याशिका सिंह 2 अंक, मनन अग्रवाल, हिरांश देपुरा, आस्टीन जार्ज 1 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
अण्डर-11 वर्ग में जयपुर के कार्तिक सौरिक, आहन मल्हौत्रा 4 अंक, अनिकेत जैन, उदयपुर के ध्रुव दक, दिव्यांशु बाबेल, अनिरूद्ध जैन, जोधपुर के रोहन सिंघवी 3 अंक व वंदन लोढ़ा 2.5 अंक के साथ बढ़त बनाए हुए है।
अण्डर-17 वर्ग मे दिलचस्प मुकाबलों के पश्चात् हर्षित शर्मा 4 अंक, यश पुरोहित 3.5 अंक, ऋषभ सक्सेना, योगेश हिंगड़, शुभानी कपूर, युगांश शुक्ला, मंथन चित्तौड़ा, अनिरूद्ध शर्मा, प्रियांशु वया, प्रियांक सदायत, चयन दुरेजा, मुदित बाबेल, धवलराज कुमावत 3 अंक के साथ बढ़त बनाए हैं।
प्रतियोगिता का अगला चक्र सुबह 8 बजे खेला जायेगा। प्रतियोगिताओं में कुल 72 शातिर हिस्सा ले रहे है। प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह कल दोपहर 3 बजे होगा। जिसमें कुल 8 हजार रुपए नकद व स्मृति चिन्ह प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता के निर्णायक रिषी सालवी व विक्रम आमेटा है। इसमें उदयपुर के अलावा, जयपुर, जोधपुर, अजमेर, चित्तौडग़ढ़ सहित कई जिलों के शातिर हिस्सा ले रहे है।