राजस्थान विद्यापीठ का वर्ष 2012 का बजट पारित
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ में प्रबंध मंडल की बैठक में आने वाले वर्षों की कार्ययोजना तैयार करने उद्देश्य से विजन 2025 को अंतिम रूप दिया गया। प्रतापनगर स्थित प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. दिव्यप्रभा नागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में सरकारी अनुदान बंद होने के कारण आवश्यक बजट पर विशेष चर्चा की गई।
वर्ष 2012 के लिए विवि का संशोधित बजट पारित किया गया। विभागों के कार्यों और उनके संचालन को गति देने के लिए सेल्फ फाइनेंस प्रोग्राम शुरू करने पर भी चर्चा की गई एवं उनकी रूपरेखा तैयार की गई। विवि के लिए आने वाले वर्षों की कार्ययोजना तैयार करने के उद्देश्य से विजन 2025 को अंतिम रूप दिया गया। विश्वविद्यालय में रिक्त विभिन्न पदों के लिए हाल ही लिए हुए साक्षात्कार के लिफाफे खोले गए। निकट भविष्य में होने वाले साक्षात्कारों द्वारा की जाने वाली नियुक्तियों की स्वीकृति हेतु हाईपावर कमेटी के लिफाफे रखे जाने की स्वीकृति हेतु प्रस्ताव का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त संबद्ध विभिन्न कॉलेजों के विकास संबंधित कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक में कुलप्रमुख प्रफुल्ल नागर, डॉ के के जेकब, डॉ शशि चित्तौड़ा, प्रो एन एस राव, प्रो जीवनसिंह राणावत,डॉ जे एस खरकवाल, डॉ प्रदीप पंजाबी, पीठ स्थविर डॉ. संजय मिश्रा, डॉ. प्रकाश शर्मा उपस्थित थे।