उदयपुर। कुंथु महिला जागृति मंच की ओर से संचालित निशुल्क हॉबी क्ला सेज शिविर में पांचवें दिन नृत्यु कला सिखाई गई। सचिव विनीता हिंसावत ने बताया कि शनिवार को डांस क्लाईसेज एवं महिलाओं को राजस्थानी डांस सिखाए गए।
जूनियर वर्ग में 185 तथा सीनियर में 215 महिलाओं ने भाग लिया। मंच की ओर से 20 से 22 मई तक माइक्रोवेव कुकिंग क्लास का प्रशिक्षण दिया जाएगा।