उदयपुर। महावीर इन्टरनेशनल व श्री हनुमान मंदिर विकास सेवा समिति की और से आज उदयपुर के अशोक नगर स्थित हनुमान मंदिर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष गणेश डागलिया ने रक्त दान शिविर में आये सभी रक्त दाताओं एवं समाजसेवियों का स्वागत करते हुए क्षेत्रवासियों को रक्तदान के प्रति जागरूकता का संदेश दे रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तदान की महत्ता बताते हुए आर.एन.टी. मेडिक़ल कॉलेज, पेथोलोजी के विभागाध्यक्ष ड़ॉ. एन. के. मोगरा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नही आती, एक स्वस्थ्य व्यक्ति तीन महीने में एक बार रक्तदान कर सकता हैं, तथा रक्तदान करने के 24 घण्टे बाद शरीर में पुन: रक्त बन जाता हैं, इसलिए रक्तदान करने से किसी प्रकार का नुकसान नही बल्कि रक्तदान से खून की कमी से मरते म्ररीज की जान बचायी जा सकती हैं।
शिविर में 54 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके 54 यूनिट रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदाताओं का शॉल एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। शिविर में महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष एन. एस. खमेसरा, सचिव वर्धमान मेहता, संयोजक ड़ा. बी.एल. चावत, ड़ी. एल. हरकावत, उदयपुर सेवा समिति के महामंत्री राजेन्द्र सेन, अरविन्द चित्तौड़ा, हनुमान मंदिर के हेमन्त, सम्पत जोशी एवं सम्माननीय नागरिक उपस्थित थे।