उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा आज भुवाणा चित्रकूट नगर स्थित प्रयास संस्थान के मंद बुद्धि बच्चों के लिये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों में पेट में कृमि व मौसमी सर्दी जुकाम की बीमारियां पाई गई।
rotary club अध्यक्ष डॉ. निर्मल कुणावत ने बताया कि वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में डॉ.गौरव आमेटा व डॉ. सावन्त जोशी की टीम ने बच्चों का मानसिक विकास एंव शारीरिक विकृतियां का अध्ययन किया एंव उन्हें शारीरिक स्वच्छता की जानकारी दी। क्लब की ओर से सभी बच्चों को पौष्टिक आहार दिया गया तथा विद्यालय प्रशासन को बच्चों के विकास के लिये आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि क्लब ने इस वर्ष हर वर्ग के बच्चों के लिये सर्वाधिक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किये। कार्यक्रम में अशोक बाहेती भी उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के राजा भण्डारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।