नि:शुल्क छाछ वितरण
उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा आज रविवार से 15 दिवसीय निशुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय के एम्बुलैंस स्टेण्ड के बाहर प्रारम्भ किया। गर्मी के इस मौसम में शीतल पेय पदार्थ के रूप में छाछ पीने काफी संख्या् में लोग उमड़े।
परिसंघ के राष्ट्रीय समन्वयक इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि परिसंघ द्वारा उक्त कार्यक्रम गत 6 वर्षों से लगातार आयोजित जा रहा है। नि:शुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम प्रतिदिन 11 से साढ़े बारह बजे तक होगा। छाछ वितरण कार्यक्रम में परिसंघ की महिला सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
परिसंघ के अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के साथ ही 15 दिन तक कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये परिसंघ द्वारा श्रेष्ठ स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। प्रतिदिन सर्वश्रेष्ठ दो स्लोगन लिखने वालों को अगले दिन प्रात:11 बजे पुरूस्कृत किया जायेगा।