उदयपुर। महाराणा प्रताप जयंती समारोह के तहत् रविवार शाम को बजरंग सेना मेंवाड़ द्वारा भव्य अश्व पूजन का कार्यक्रम चेटक सर्कल स्थित चेटक की प्रतिमा पर किया गया।
चेटक अश्व पूजन के कार्यक्रम में चेटक सर्कल चौराहे पर लगी चेटक की प्रतिमा पर पाँच घोड़ों को मंगवाकर उनको महाराणा प्रताप के चेटक का रूप मानते हुए पूजन किया गया। पूजन के दौरान 101 दीप जलाकर चेटक अश्व की महाआरती की गई।
महंत श्याम बाबा एवं समारोह से जुड़े हुए संगठनो ने पूजा की। बजरंग सेना के अध्यक्ष कमलेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि अश्व पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्यराजसिंह मेंवाड़ थें, जिनका बजरंग सेना मेवाड़ के पदाधिकारियों एवं समस्त सदस्यों ने तिलक लगा माला, शॉल एवं उपरणा ओढ़ा कर सम्मान किया।
इसी कड़ी में सोमवार सुबह महावीर सुवा मंच द्वारा प्रात: 8:30 बजे हाथीपोल चौराहा स्थित भामाशाह की प्रतिमा का तिलक लगा एवं माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान प्रमोद सामर, कार्यक्रम संयोजक प्रेमसिंह शक्तावत, मेवाड़ क्षत्रिय महासभा उपाध्यक्ष शक्ति सिंह कारोही, जयेश चम्पावत एवं राजेश चित्तौड़ा सहित प्रताप जयन्ती समारोह समिति से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।