उदयपुर। अखिल भारतीय स्व. राजीव गाँधी स्मृति दंगल समिति द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की स्मृति में पहली बार विराट भारत केसरी दंगल 1, 2 व 3 जून को श्री चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला, हरिदासजी की मगरी में मिट्टी के अखाड़े पर आयोजित की जाएगी। इसमें देश के जाने माने पूर्व भारत केसरी एवं अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पहलवान भाग लेंगे।
दंगल समिति के संस्थापक सचिव ओम प्रकाश सेन (कुश्ती कोच) ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पूर्व में राजस्थान केसरी दंगल का आयोजन किया गया था, पहलवानों, आमजन तथा समिति सदस्यों की खेल भावना को देखते हुए इस बार दंगल को राष्ट्रीय स्तर का कर विराट भारत केसरी दंगल का आयोजन किया गया है जिसमें देश के केसरी पहलवानों ने आने की स्वीकृति दी हैं। इस दंगल में विराट भारत केसरी, राजस्थान केसरी, मेवाड़ केसरी, मेवाड़ वीर अभिमन्यु, वीर लव, वीर कुश, वीर प्रताप खिताबों के लिए कुश्ती होगी। विजेताओं को निसमानुसार नगद राशि, चांदी का गुर्ज, साफा, खिताबी पट्टा दिये जाएंगे।
समिति के मुख्य संरक्षक भंवरसिंह राजावत ने बताया कि दंगल के उद्घाटनकर्ता भारत सरकार खेल मंत्री अजय माकन, मुख्य अतिथि ड़ॉ गिरिजा व्यास, अध्यक्षता रघुवीरसिंह मीणा एवं मुख्य आयोजक दंगल समिति, विशिष्टत अतिथि में लालसिंह झाला, गणेश मेघवाल, के.के. शर्मा होंगे। पत्रकार वार्ता में चतुर्भुज हनुमान राष्ट्रीय व्यायामशाला के अध्यक्ष घनश्यामसिंह कृष्णावत, कोषाध्यक्ष जगदीश जलानियां, उपाध्यक्ष मुरली राजानी आदि उपस्थित थे।