उदयपुर। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान ने शहर में अनधिकृत रूप से लगे साइन बोर्ड एक सप्ताह में हटाने के निर्देश दिये। साथ ही प्लास्टिक कैरी बैग की रोकथाम पुख्ता करने के भी निर्देश दिए। वे यहां समीक्षा बैठक में अधिकारियों से बात कर रहे थे।
प्लास्टिक कैरी बैग के मामले में बताया गया कि 21 मई तक जिले में 1965 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर 2179 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग जब्त कर 63 चालान बनाये गये।
बैठक में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि बापूबाजार स्थित ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थानान्तरित करने के लिये उच्चाधिकारियों की टीम ने मौका मुआयना कर लिया है और इसे भी शीघ्र ही शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत झाडोल पंचायत समिति के डैया-अंबासा में 150 बीपीएल परिवारों को अगले तीन माह में विद्युत कनेक्शन दे दिये जाएंगे।
गिर्वा पंचायत समिति के डोडावली राजस्व ग्रामवासियों की देवास सुरंग खुदाई से जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि वैकल्पिक रूप से उस क्षेत्र में हैण्डपम्प स्थापित किये गये हैं। साथ ही लाइनिंग का कार्य प्रगति पर है। यह कार्य पूर्ण हो जाने के बाद वर्षाकाल में स्वत: ही जलस्तर ऊपर आ जाएगा। यदि इसके बाद भी जलस्तर घटता है तो विभाग द्वारा पेयजल के लिये नई योजना प्रस्तावित की जाएगी।