उदयपुर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय से एनओसी की एवज में प्रवर्तन अधिकारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार गुजरात हाल बेदला निवासी किरीट भाई पटेल अपनी फर्म बजरंग कंस्ट्रक्शन से यहां ठेकेदारी करते हैं। ठेका खत्म होने के बाद उन्हें यहां पीएफ ऑफिस से एनओसी चाहिए थी। जब वे एनओसी लेने गए तो वहां प्रवर्तन अधिकारी प्रेम कुमार शर्मा ने पांच हजार रुपए मांगे। इस पर किरीट भाई ने ब्यूरो को शिकायत की। शिकायत के सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के निर्देशन में ब्यूरो की टीम ने सरदारपुरा स्थित हनुमानजी मंदिर के बाहर रिश्वरत लेते शर्मा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शर्मा ने पटेल से मंदिर के बाहर ही पैसे लेकर अपनी जेब में रख लिए थे। टीम ने शर्मा के हाथ धुलवाए तो उनमें रंग निकल आया।
टीम में इंस्पेक्टर राजेन्द्रसिंह जैन, हिम्मतसिंह, जितेन्द्र सनाढ्य, रामावतार, अख्तर खां, मुनीर मोहम्मद, दिनेश मीणा, कैलाशचंद्र व्यास आदि शामिल थे।