उदयपुर. राजस्थान विद्यापीठ के लोक शिक्षण विभाग के अंतर्गत संचालित श्रेय जनभारती केंद्र साकरोदा के 40 वर्षीय विकलांग कार्यकर्ता को सेवानिवृत्ति दी गई। चुन्नीदास वैष्णव ने विद्यापीठ से जुडक़र साकरोदा स्थित श्रेय जनभारती केंद्रों पर समर्पित भाव से सेवाएं दी।
वैष्णव ने अपने सेवाकाल में ग्रामीणजनों में प्रौढ़ शिक्षा, चल पुस्तकालय, वाचनालय एवं विभिन्न सरकारी योजाओं के साथ स्वास्थ्य एवं स्वरोजगार की विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया। प्रतापनगर स्थित जन शिक्षण निदेशालय के सभागार में हुए कार्यक्रम में निदेशक डॉ. ललित पांडे, कम्युनिटी सेंटर के निदेशक हरिश गंर्धव, कौशल नागदा, अरुण पानेरी, पीठ स्थवीर एसके मिश्रा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान, डॉ. संजीव राजपूरोहित आदि उपस्थित थे। समारोह के दौरान सभी ने चुन्नीदास वैष्णव को उपर्णा ओढ़ाया और प्रतीक चिन्ह भेंट किए तथा उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी एवं सम्मान किया।