उदयपुर। पंचायतीराज व जिला परिषद के तत्वावधान में दो जून को होने वाली तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी में अभ्यर्थियों की संख्या कम रह जाने के कारण परीक्षा केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर एवं परीक्षा नियंत्रक हेमन्त कुमार गेरा ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों की पूर्व में निर्धारित संख्या के अनुसार यह परीक्षा उदयपुर में प्रथम पारी में 69 तथा द्वितीय पारी में 54 केन्द्रों पर होनी थी किन्तु अब प्रथम पारी में अभ्यर्थियों की संख्या 22 हजार 782 के स्थान पर 5 हजार 419 रह जाने के कारण अब परीक्षा केन्द्रों की संख्या में परिवर्तन किया गया है।
उन्होंने बताया कि दो जून को प्रथम पारी में प्रात: 9.00 से 11 बजे तक प्रथम लेवल के कक्षा एक से पांच तक के लिए 15 परीक्षा केन्द्रों पर 5 हजार 419 परीक्षार्थी भाग ले सकेंगे। इसी तरह द्वितीय पारी में अपरान्ह 3.00 से 5.00 बजे तक द्वितीय लेवल के लिए कक्षा 6 से 8 हेतु 54 परीक्षा केन्द्रों पर 18 हजार 887 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे।