उदयपुर। जैनाचार्य श्री देवेन्द्र महिला मंडल द्वारा आयोजित नवोदित प्रतिभाओं के संस्कार निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास के लिए दस दिवसीय ‘धार्मिक नैतिक संस्कार शिविर’ का समापन समारोह ‘देवेन्द्र धाम’ में 3 जून को सुबह 8 बजे होगा।
समापन समारोह में बच्चों द्वारा चौबीस तीर्थंकरों पर आधारित नाटक, धार्मिक कविताएँ, नृत्य संगीत, विधि सहित वंदना आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। शिविरार्थियों द्वारा सामूहिक रुप से ‘नवकार महामंत्र’ की स्तुति सम्पन्न होगी। मंडल अध्यक्षा सुधा भंडारी ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि जिला प्रमुख मधु मेहता व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् सभापति रजनी डांगी एवं भुवाणा सरपंच सीमा चोर्डिया होगी। दानवीरों, समाजसेवियों एवं अध्यापक परमेश्वयर पोरवाल, अध्यापिका राजकुमारी पोरवाल, पतंजली योग समिति के मुख्य योग प्रशिक्षक अषोक जैन आदि महानुभावों का स्वागत सत्कार एवं साथ ही बालक-बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।