कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में हुई थी स्पर्धा
निशुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम
उदयपुर। भारतीय लायन्स परिसंघ द्वारा गत पन्द्रह दिनों से आयोजित नि:शुल्क छाछ वितरण व कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आज महाराणा भूपाल सार्वजनिक चिकित्सालय में समापन हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी. पी. सिंह व विशिष्टस अतिथि नर्सिंग अधीक्षक हेमराज सालवी थे।
डॉ. सिंह ने परिसंघ द्वारा जनहित में आयोजित कार्यक्रम की सराहना की एंव आशा व्यक्त की कि कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता से निश्चित रूप से जनता में जागृति आएगी। परिसंघ के राष्ट्रीय समन्वयक इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि पिछले 15 दिनों के दौरान करीब दो हजार से अधिक लोगों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर स्लोगन लिखे। परिसंघ के अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ रहे पांच प्रतियोगियों क्रमश: प्रथम प्रिया मेहता, आशा दोशी, नेहा किशनानी, भवानीशंकर गौड तथा कल्पना भण्डारी को डॅा. डी. पी. सिंह, हेमराज सालवी, डॅा. निर्मल बंसल ने पुरूस्कृत किया।
सचिव विजय सेठिया ने बताया कि गत 15 दिनों से नि:स्वार्थ सेवा देने वाले शंकर गायरी, लक्ष्मीबाई, शीला, बुलबुल व कविता को भी अतिथियों ने पुरूस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजक प्रणिता तलेसरा ने बताया कि चांदमल कच्छावा, योगेश पोखरना, उम्मेदसिंह तलेसरा, इन्दर रूपचन्द भण्डारी, अजय पण्ड्या, एस.एन.गुप्ता, नीरज गुप्ता, सुधीर जानी, हितेन्द्र शाह, राधेश्याम सोनी, अनिता चित्तौड़ा, रंजना मेहता, कमलेश गुप्ता, टीना सोनी, कविता भण्डारी, पारूल शाह, भावना पण्ड्या का नि:शुल्क छाछ वितरण कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।