कैलाश चौधरी को पीएच.डी.
उदयपुर। संगठनात्मक प्रतिबद्धता, समायोजन व प्रभावी व्यक्तित्व अध्यापक के लिए महत्ती आवश्यकता है। ये तथ्यर लोकमान्य तिलक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (सी.टी.ई.) डबोक के सहायक आचार्य कैलाशचन्द्र चौधरी के पीएचडी शोध से प्राप्त हुए।
उन्होंने ‘अध्यापकों की संगठनात्मक प्रतिबद्धता का उनके व्यक्तित्व गुणों एवं सामंजस्य से संबंध का अध्ययन’ विषयक शोध प्रो. राजेन्द्र प्रसाद सनाढ्य के निर्देशन में पूर्ण किया। अध्यापक को व्यक्तित्व विकास के लिए आचरण एवं उसकी शैक्षिक योग्यताओं और कौशलों का विकास करना चाहिए। ऐसे अवसरों एवं साधनों का उपयोग लेना चाहिए, जिससे संबंधित विषय क्षेत्र में होने वाले नवाचारों से अध्यापक परिचित हो सके इतना ही नहीं वरन् उन्हें संचार तकनीकी में होने वाली नूतन क्रांतियों के प्रति भी जागरूक होना चाहिए। शोध में सामने आया कि अध्यापकों में शिक्षण की नई प्रविधियों के प्रयोग का कौशल भी विकसित होना चाहिए। इसके लिये आवश्यक है कि उन्हें समय—समय पर ओरियण्टेशन और रिफ्रेशर कोर्स करने के लिए सदैव प्रेरित होना पड़ेगा।