दो साईकिलें वितरित
उदयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण समिति व वन विभाग (दक्षिण) द्वारा मोहता पार्क उदयपुर से आयोजित रैली को जिला प्रमुख मधु मेहता ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। दूसरी रैली कोर्ट चौराहा से एड एट एक्श न आईलीड, मैराथन 2012 की रवाना हुई।
रैली मे पैदल, साईकिल के साथ साहिल ग्रुप के बच्चों ने मोहता पार्क से यूआईटी सर्कल, फतहसागर-मोतीमगरी तक स्केटिंग करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रैलियों का समापन मोती मगरी मुय द्वार पर हुआ, जहां जिला प्रमुख मधु मेहता व पर्यावरण प्रेमियों ने पर्यावरण संरक्षण पर लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों की इसी कड़ी में मोतीमगरी मुख्यक मार्ग पर संगोष्ठी हुई। मुख्य अतिथि जिला प्रमुख, उदयपुर तथा अध्यक्षता वन संरक्षक के. सी. मीणा ने की।
समापन समारोह में दोनों रैलियों में भाग लेने वाले छात्र- छात्राओं तथा पर्यावरण प्रेमियों को कूपन से लॉटरी निकालकर इको फ्रैण्डली दो साईकिलों का वितरण किया गया। पेड़-पौधों के संरक्षण के संदेश के लिए एक नुक्कड़ नाटक व कठपुतली कार्यक्रम हुआ। जेड ब्ल्यू की तरफ से 400 औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण फतहसागर की पाल पर किया गया। पर्यावरण विषयक संगोष्ठी में जितेन्द्र लोढा, सत्यप्रकाश मेहरा, ओ.पी. शर्मा, उप वन संरक्षक, उदयपुर (मध्य), महिपालसिंह सहायक वन संरक्षक सलूम्बमर ने विचार व्यक्त किये।