सनराईज ग्रुप का आयोजन
बारहवीं बोर्ड में 85 प्रतिशत अंक वाले को शत प्रतिशत स्कॉ़लरशिप
उदयपुर। सनराइज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से आयोजित आरपीईटी मॉक टेस्ट एवं सनराईज मेजिक क्विज के विजेताओं को शनिवार को एक समारोह में पुरस्कार वितरित किए गए। इसमें मॉक टेस्ट के प्रथम विजेता को लेपटॉप प्रदान किया गया।
संस्था निदेशक प्रो. एम. एल. कालरा ने बताया कि मॉक टेस्ट में प्रथम विजेता दिशा जैन को लेपटॉप, द्वितीय स्थान पर रहे प्रहलाद जाट को कैमरा एवं तृतीय विजेता गौरव सोनी को मोबाइल फोन प्रदान किया गया। इसी प्रकार संभाग के विभिन्न विद्यालयों एमएमपीएस, सेंट पॉल्स, शिशु भारती सहित कई विद्यालयों में सनराईज क्विज स्पर्धा आयोजित की गई थी। इसके विजेताओं हर्षवर्धन, अरमान, दिव्या, खुशी, नेहा, रिचा आदि को भी पुरस्कृत किया गया। संस्था के प्रमुख हरीश राजानी ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि जितेन्द्रे डोडेजा, मनोज बिसारती एवं जे. एस. फौजदार ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया। प्रो. कालरा ने बारहवीं बोर्ड में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को शत प्रतिशत स्कॉलरशिप देने की घोषणा की। संचालन मेहजबीन सादड़ी वाला ने किया।