उदयपुर। मेवाड़ क्षेत्र में अच्छी वर्षा की कामना को लेकर भारतीय लायन्स परिसंघ के 45 सदस्यों का एक दल आज तीर्थ स्थलों की ओर रवाना हुआ।
भारतीय लायन्स परिसंघ के राष्ट्रीय समन्वयक इन्दरसिंह मेहता ने बताया कि यह दल पावापुरी, भैरव धाम, जीरावाला पार्श्वंनाथ, 72 जिनालय भीनमाल, पाण्डोली, बामणबारजी आदि तीर्थ स्थलों पर ईश्वर से अच्छी वर्षा की कामना करेंगे।
परिसंघ की प्रणिता तलेसरा ने एक पखवाड़े के दौरान परिसंघ द्वारा आयोजित कन्या भ्रूण हत्या के विरोध में स्लोगन लेखन प्रतियोगिता को जनता से मिले अपार समर्थन को लेकर जनता के प्रति आभार ज्ञापित किया। परिसंघ के अध्यक्ष सुनील चित्तौड़ा ने बताया कि परिसंघ शीघ्र सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में एक सर्जिकल मेडीकल केम्प आयोजित किया जायेगा।