विद्या बन्धु संघ की साधारण सभा
उदयपुर। विद्या भवन स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों के संगठन विद्या भवन विद्या बन्धु संघ की वार्षिक साधारण सभा में विद्या बन्धु संघ की नई कार्यकारिणी के चुनाव में महेन्द्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष और हरीश कपूरिया सचिव चुने गए।
निवर्तमान अध्यक्ष रियाज तहसीन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विगत वर्षों में विद्या भवन तथा विद्या बन्धु संघ में हुई प्रगति की जानकारी दी। कोषाध्यक्ष जगमोहन दवे ने ऑडिट रिपोर्ट और बजट पेश किए, जिन्हें सर्वसम्मति से पारित किया गया।
कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से हुए जिसमें अध्यक्ष महेन्द्र कुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष पुष्पा शर्मा, सचिव हरीश कपूरिया, संयुक्त सचिव जगमोहन दवे, कोषाध्यक्ष अरविन्द सिंघल, आमोद—प्रमोद मन्त्री गोपाल बम्ब, ऋषि ऋण मन्त्री जयप्रकाश श्रीमाली, सम्पादिका डॉ. कुसुम माथुर, सह—सम्पादक हिमालय तहसीन, सदस्य हातिम हुसैन दहलवी, दिलीप गलूण्डिया, भगवत बाबेल, ललित जोशी व श्रीचन्द खतूरिया तथा विद्या भवन सोसायटी में प्रतिनिधि डॉ. अरुण चतुर्वेदी व भारतेन्दु नागर निर्वाचित हुए।
वरिष्ठ विद्या बन्धु महेन्द्र प्रताप बया ने विद्या बन्धु संघ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। वरिष्ठ विद्या बन्धु कन्हैयालाल बापना ने भी विचार व्यक्त किए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल ने विद्या भवन के साथ लम्बे जुड़ाव का जिक्र कर पूर्ण निष्ठा के साथ तन, मन व धन से अपनी सेवाएँ देने का संकल्प व्यक्त किया। सचिव हरीश कपूरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।