– परिणाम 20 जून तक
उदयपुर. प्रदेश के सभी कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, गृह विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक एवं कृषि तथा गृह विज्ञान के स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा जेट/प्रीपीजी 2012 रविवार को हुई।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० ओ. पी. गिल ने बताया कि राज्य के सभी परीक्षा केन्द्रों पर संयुक्त प्रवेश परीक्षा एवं प्रीपीजी प्रवेश परीक्षा में विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा सफलता पूर्वक व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रो. गिल ने बताया कि इस वर्ष यह परीक्षा प्रदेश के 7 शहरों में कुल 26 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित की गई थी तथा 10622 विद्याथिर्यों ने यह प्रवेश परीक्षा दी। परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सकें इसके लिये उडऩदस्तों का गठन भी किया गया था जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे।
परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति—जेट (संयुक्त प्रवेश परीक्षा):
कुल विद्यार्थी—10577, परीक्षा दी — 9640, उपस्थिति — 91.14 प्रतिशत
प्रीपीजी : गृह विज्ञान—कुल विद्यार्थी—87, परीक्षा दी— 83, उपस्थिति — 95.40 प्रतिशत.
प्रीपीजी कृषि — कुल विद्यार्थी—953, परीक्षा दी— 899, उपस्थिति —94.33 प्रतिशत,
संयुक्त प्रवेश परीक्षा के समन्वयक प्रो० एस. आर. मालू , अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति ने स्वयं परीक्षा केन्द्रों का कक्षावार दौरा किया एवं अपने सुझाव दिये। राज्य के जयपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, जोबनेर एवं श्रीगंगानगर में इस परीक्षा हेतु कुल 26 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे इन केन्द्रों मे 21 पर जेट परीक्षा, प्रीपीजी कृषि हेतु 3 एवं गृह विज्ञान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम हेतु 2 केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई। प्रो. मालू ने बताया कि कई परीक्षा केन्द्रों पर ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों के साथ आए उनके अभिभावक उन्हें परीक्षा केद्रों तक छोडऩे आए व परीक्षा समाप्त होने तक उनका इंतजार करते रहे। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्राओं ने भी भाग लिया।
प्रो. मालू ने बताया कि जेट/प्री.पी.जी. परीक्षा—2012 के परिणाम 20 जून से पहले घोषित कर दिये जाएंगे। कॉलेजों के चयन हेतु विेकल्प पत्र मय डी. डी. के उदयपुर मे पहुंचने की अंतिम तिथि 30 जून 2012 है, इसके पश्चात विेकल्प पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे।