उदयपुर। चाहे कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित एकल नृत्य हो या भगवान श्रीगणेश की आराधना। लोक कला मंडल के खुले आसमान तले 800 से भी ज्यादा सीए छात्रों ने दांतो तले उंगली दबा ली और खडे होकर तालियों की गडगडाहट के साथ प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया।
ऐसे ही अद्भुत नजारे सामने आए दो दिवसीय यूथ फेस्टीवल ‘केकोफॅानी—2012’ के समापन पर। सीए छात्रों के लिये आयोजित यूथ फेस्टीवल के अंतिम दिवस पर भारतीय लोक कला मंडल के खुले रंगमच पर सांस्कृतिक संध्या हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रतियोगिता का रूप दिया गया ताकि प्रतिभागियों की प्रतिभाओं में ज्यादा निखार आ सके।
एकल नृत्य में प्रियांशी अग्रवाल, सुरभि भाणावत, अवनीश नंदावत, एकल गान में सोम्या तलेसरा, कोपल शर्मा, शुभम कोठारी, समुह गान में सोम्या तलेसरा व कोपल शर्मा प्रथम तथा लक्षिता चोटरानी ग्रुप, पारूल मेहता ग्रुप, जिनेश जैन ग्रुप द्वितीय रहा।
मि. फैशन अवनीश नंदावत (मिस्टर केकोफानी) तथा मिस फैशन दिव्या कावडिया (मिस केकोफानी) चुने गए। अन्यह स्पंर्धाओं पी 3 में गजल गंगावत व क्षेयासी जैन, शाहीन खाखरवाला व तनुश्री सिंह, शिवानी तिवारी व इंशिया पीपावाला, राजश्री दक व प्रतिमा सामर, बेन्ड इट लाइक बालीवुड में अनेकांत कुणावत एन्ड पार्टी, गार्गी अग्रवाल एन्ड पार्टी, मंयक कोठारी एन्ड पार्टी, फेस पेन्टिग में शिखा काबरा व पल्लव भटनागर, शैली काबरा व मुर्तजा अली, सेजल शाह व वैभव सेठ, फेस पेन्टिग में स्वाति माहेश्वरी, डिम्पल जैन तथा नेहा बोहरा क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
मुख्य अतिथि सीआईआरसी सिकासा अध्यवक्ष सीए नितिन व्यास थे। सिकासा करीब 2.5 लाख सीए छात्र-छात्राओं का प्रतिनिधित्व करती है एवं सात राज्यों में फैली हुई है। व्यास ने छात्रों को आह्वान किया कि पढाई में शत-प्रतिशत देते हुये व्यक्तित्व विकास के लिये इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनो में भी बढ़-चढ़कर भाग लें। दी इन्स्टीट्यूट आप चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आफ इण्डिया छात्रों की मदद के लिये हमेशा तत्पर है।
दि इन्स्टीट्यूट आप चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आफ इण्डिया की उदयपुर शाखा अध्यसक्ष सीए गौरव व्यास ने बताया कि इस आयोजन की सफलता के पीछे छात्र-छात्राओं की कडी मेहनत व लगन महत्वपूर्ण कारण है।
सिकासा उदयपुर शाखा अध्येक्ष सीए संगीता बोर्दिया ने बताया कि इससे पूर्व सुबह से सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया! उन्होंने बताया कि पी 3 में प्रतियोगितायों ने पावर पाइन्ट प्रजेंटेशन के माध्यम से सीए आकाश जैन के निर्देशन में विभिन्न तकनीकी प्रस्तुतिया दी
इसके पश्चात बैन्ड इट लाइक बॉलीवुड से सभागार में उपस्थित जनों ने बॉलीवुड फिल्मों पर आधारित प्रस्तुतियों का मजा लिया! इस अवसर पर मेंहदी, कोलाज, पोट पेन्टिग व इन्फारमल गेम्स का भी आयोजन किया गया इन प्रतियोगिताओं के निर्णय निम्न प्रकार से रहे!
शाखा सचिव दीपक एरन ने सभी छात्र-छात्राओं निर्णायकों, समन्यवकों एवं आयोजनों से जुडे सीए सदस्यों का आयोजन को सफल बनाने के लिये धन्यवाद दिया।