उदयपुर. गीतांजलि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नीकल स्टडीज, डबोक को जुलाई 2012 के हाल में किए गए सीएसआर के सर्वेक्षण में प्रदेश में पांचवां व देश में 44 वां स्थान मिला है। गिट्स उदयपुर का एकमात्र इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।
ग्रुप के निदेशक बी. एल. खमेसरा ने बताया कि सर्वेक्षण में देश के 4000 कॉलेजों में से 400 कॉलेजों को उनकी योग्यता के आधार पर सम्मिलित किया गया है। इन कॉलेजों में से 125 कॉलेजों को सर्वेक्षण में वरीयता प्रदान की गई है। सीएसआर के लिए यह सर्वेक्षण जीएचआरडीसी रिचर्स एंड वेलीडेशन टीम ने किया। सर्वेक्षण का आधार कॉलेज में सामान व सुविधाएं, फेकल्टीज, उनके पढ़ाने के तरीके, अनुसंधान कार्य, पुस्तकालय, संस्थान का बच्चों के प्रति किया जाने वाला खर्च, उद्योगों से अच्छे सम्बन्ध, प्रशिक्षण व शैक्षणिक विकास कार्यक्रमों के आयोजन आदि के आधार पर किया गया है। गिट्स ने टॉप प्रोमिसिंग कॉलेजेज ऑफ एक्सीलेंस की श्रेणी में पूरे भारत में 44 वां स्थान प्राप्त किया और राजस्थान के सर्वोत्तम कॉलेजों में पांचवा स्थान बनाया है।