उदयपुर। मानसून पूर्व की बारिश से हर कोई चहक उठा। सुबह से बारिश के आसार लग रहे थे लेकिन उमस के बाद दोपहर में लगी बारिश की झड़ी ने लेकसिटी को तर कर दिया। बारिश से चारों ओर पानी ही पानी हो गया।
हालांकि प्री-मानसून की बारिश खंड रूप में कुछ दिनों से चल रही है लेकिन बारिश बंद होते ही वापस गर्मी सताने लगती थी। उधर नांदेश्वर तालाब भी छलक उठा। तालाब में पानी तो पहले ही काफी था। सिर्फ कुछ पानी की इंतजार थी जिससे यह मंगलवार को छलक पड़ा।
मंगलवार सुबह से उमस के बाद बूंदाबांदी हुई जो कुछ ही देर में जोरदार झमाझम में बदल गई। बाजार में जो जहां था, वहीं थम गया। कुछ देर मूसलाधार के बाद बारिश की झड़ी लग गई जो काफी देर जारी रही। फिर धूप खिलने और रिमझिम का दौर चलता रहा। शाम ढलते ढलते बारिश थम गई।
बारिश होते ही हर युवा फतहसागर की ओर मुड़ गया। वहां गर्मागर्म भुट्टों का आनंद लेने में कोई पीछे नहीं रहा। हालांकि अभी भुट्टे कम आए हैं लेकिन कुछ अमेरिकन भुट्टे भी बेच रहे हैं।