उदयपुर। केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स पर कोचिंग ले रहे 387 विद्यार्थियों का एआईईईई में चयन हुआ है। इंस्टी ट्यूट के संचालक राम भाटिया ने बताया कि ये सभी IIT Elite batch के विद्यार्थी हैं।
एलिट बैच के लिए परीक्षा 17 व 24 को
केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स के आईआईटी कोंचिंग में प्रवेश के लिए सुप्रतिष्ठित ऐलिट सिस्टम में ग्यारहवीं में आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश परीक्षा 17 व 24 जून को उदयपुर के केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स के परिसर में ही होगी। परीक्षा का उद्देश्यक संभाग भर से दसवीं की बोर्ड परीक्षा के बाद उन मेधावी विद्यार्थियों का चयन करना है जो देश की सबसे प्रतिष्ठित आईआईटी में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए 2 वर्ष तक कोचिंग करना चाहते है। कक्षाएं 28 जून से शुरू होंगी। स्कॉलरशिप कम प्रवेश परीक्षा के परिणाम के आधार पर 100 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस आधार पर दो बैच ऐलिट-3 तथा ऐलिट-4 बैच बनाये जाएंगे। ज्ञात रहे कि ऐलिट-1 तथा ऐलिट-2 बेच पहले ही प्रारम्भ हो चुके हैं।
आईआईटी 2012 के घोषित परिणामों में केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स के विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन किया। केम्ब्रिज एड्यूप्रोनर्स के 30 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।
एआईईईई में चयन
केम्ब्रिज के चयनित बच्चों में आलोक हिरणमगरी के विजय कुमार जीनगर की 140 एवं 1036, यहीं के नीतू बाकर की 156 एवं 1084, सेंट एंथोनी के जयेश बोराना की 240 एवं 1495, सेंट पॉल्स के नमन जैन की 324 एवं 2472, सेंट्रल एकेडमी हिरणमगरी के चित्रांक आमेटा की 435 एवं 3376, आलोक हिरणमगरी के विजय बुनकर की 473 एवं 3472, सेन्ट्रणल एकेडमी सरदारपुरा के जयेश निमावत की 588 एवं 4216, एमडीएस के सौरभ जैन की 718 एवं 5380, सेन्ट्रल एकेडमी सरदारपुरा के जयसूर्या राज की 829 एवं 4841, सेंट पॉल्स के अप्रतिम खंडेलवाल की 868 एवं 6437 तथा सेंट पॉल्सट के ही सत्य म तलेसरा की 956 एवं 7105 क्रमश: राज्य एवं ऑल इंडिया में रैंक प्राप्त हुई है।