उदयपुर। हुनर कभी छुपता नहीं ये बात जगजाहिर है। हुनर अपनी जगह खुद बनाता है। यही साबित कर दिखाया उदयपुर के कोरियोग्राफर अजय नंदवाना ने जिन्हें आज माया नगरी में भी लोग पहचानने लगे हैं। उदयपुर के सेक्टर 11 में निवासी अजय ने डांस की प्रारंभिक शिक्षा गुरू नवनीत यादव से प्राप्त की।
फिर श्रमजीवी में बीकाम एवं क्लासिकल (कत्थक) डांस में बीए और एमए करके प्रतिभा को ओर निखारने के लिए दिल्ली के शामक डावर इन्स्टीटयूट में 2 साल तक डांस की शिक्षा प्राप्त की और वहीं इन्सट्रक्टर के रूप में कार्य भी किया। फिर इसी क्षेत्र में कुछ नया करने की लगन से उन्होने मायानगरी की ओर रूख किया।
शुरूआत में कर्इ महीनो तक काफी संघर्ष भी करना पड़ा।
धीरे-धीरे काम मिलते गये और अजय ने असिस्टेन्ट कोरियोग्राफर के रूप में रियलिटी-शो, बूगी-वूगी, लिटिल चेम्प, झलक दिखला जा, डांस इण्डिया डांस सीजन-1, धारावाहिक- बालिका वधू, उतरन, अवार्ड शा- दादा साहेब फाल्के अवार्ड, गोवा फिल्म फेस्टीसवल, मराठी फिल्म फेयर अवार्ड, स्टार टीवी अवार्ड, जी सिने अवार्ड, फिल्मों- में फूंक-2, राधानी बाधा, खान गली, आर्इपीएल प्रोमो में कार्य किया।
बालीवुड की छोटे एवं बड़े पर्दे की काफी नामी हसितयों जिनमें सुधा चन्द्रन, जानी लीवर, बिन्दू, दारासिंह, ग्रेसी सिंह, राखी सावन्त, सम्भावना सेठ, रीमा लागू, अरबाज खान आदि के साथ कार्य किया है। वर्तमान में अजय मुम्बर्इ कोरियोग्राफर एसोसिऐशन के सचिव कमलनाथ के साथ असिस्टेन्ट कोरियोग्राफर के रूप में कार्य कर रहे हैं। कोरियोग्राफर एसोसिऐशन के पूर्व अध्यक्ष एवं डांस कोरियोग्राफर विजय आस्कर को अजय अपना गुरू मानते है, क्योंकि मुम्बर्इ पहुँच कर अजय ने आस्कर से विभिन्न तरह के डांस जैसे- जेज, टेप, जाइव, रांभा-सांभा कर्इ डांस शैलियों का प्रशिक्षण लिया। अजय का ड्रीम प्रोजेक्ट है कि वह उदयपुर में विमंदित, मूक-बधिर बच्चेा या हुनर होने के बावजूद आर्थिक स्थिति से मजबूर बच्चोंर के लिए एक डांस वर्कशाप लगाए जिसमें सबको निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा सके।